बिलासपुर   छत्तीसगढ के फिल्म निर्माताओं द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से बनाई गई डॉक्यूमेंद्री शॉर्ट फ़़िल्म “ऑपरेशन सिंदूर” का औपचारिक विमोचन छत्तीसगद विधानसभा अध्यक्ष डॉ, रमन सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हए अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से फ़िल्म की प्रशंसा भी की है। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म निर्माता अंशु सिंह ने बताया कि यह फ़िल्म कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में हए आतंकवादी हमले और भारत सरकार द्वारा की गई निर्णायक जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है।

इस फिल्म की विशेष बात यह है कि इसकी स्क्रिप्ट,बैकग्राउंड म्यूज़िक, एडिटिंग, वॉयस ओवर और स्क्रीनप्ले का संपूर्ण कार्य बिलासपुर, छत्तीसगढ में स्थानीय टीम द्वारा किया गया है। जबकि फ़िल्म में प्रयुक्त सभी दृश्य और पात्र (visuals & characters) अत्याधुनिक (Al) तकनीक की मदद से डिज़ाइन और जनरेट किए गए हैं।

यह छत्तीसगढ के लिए गर्व की बात है कि पहली बार राज्य की धरती से राष्टीय स्तर की एक संवेदनशील तकनीकी और भावनात्मक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण हुआ है। यह फिल्म पूरी तरह स्थानीय युवाओं की प्रतिभा और तकनीकी दक्षता के बल पर तैयार की गई है। इसके निर्माता अंशु सिंह (अभिषेक सिंह ठाकुर) ,सह-निर्माताः प्रकाश बंसल,एडिटरः हनी शर्मा, निर्माण संस्थाः बियोंड एंटरटेनमेंट है

यह डॉक्यूमेंट्री एक भावनात्मक यात्रा है – जहँ एक ओर आम नागरिक छुट्टियों का आनंद ले रहे होते हैं वहीं दूसरी ओर निर्देश जिंदगियां आतंक के शिकार हो जाते हैं। यह फिल्म उस दर्द से रूबरू कराते हुए भावनात्मक फिल्म है। इसके बाद भारत सरकार द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई राष्ट्र की एकजुटता,नारी शक्ति के सम्मान तथा साहसी प्रतिकार की भावना को प्रस्तुत करती है।

तर यह फिल्म 21 ज़लाई 2025 को बियोंड एंटरटेनमेंट’ के YouT ube चैनल पर ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!