बिलासपुर थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा बिल्हा निवासी शंकर शर्मा के कब्जे से 02 किलो 35 ग्राम गांजा कीमती 24000 रुपए बरामद कर मोटर साइकल अपाचे वाहन एवं एक नग ओप्पो मोबाइल दोनो कीमती 72200 रुपए को किया गया जप्त। शंकर प्रसाद शर्मा पिता स्व. मोतीलाल शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर। मामले का विवरण इस प्रकार है। पुलिस अधीक्षक सिंह द्वारा ने बिलासपुर के थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर बिक्री करने वालों के विरूद्व शख्त कार्यवाही करने के दिये थे। थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर ठीम बनाकर मुखबिर के माध्यम से सूचना एकत्रित कराया। इसी दौरान दिनांक 22.07.2025 को आरक्षक भागवत चंद्राकर थाना चकरभाठा को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सफेद रंग के अपाचे मोटर साइकल क्रमांक सीजी 10 एनए 3702 में आसमानी रंग का पिट्टू बैग लटकाकर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा रखकर कर बोदरी की तरफ बिक्री करने जा रहा है। थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू ने घेराबंदी कर पकड़ा, जिसके बैग का तलाशी लेने पर उसके अंदर खाकी रंग के पैकेटों में कुल 02 किलो 35 ग्राम गांजा कीमती 24000 रुपए मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम शंकर प्रसाद शर्मा पिता स्व. मोतीलाल शर्मा उम्र 45 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 01 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया उसके कब्जे से प्राप्त गांजा के साथ परिवहन में उपयोग मोटर साइकल अपाचे एवं मोबाइल को विधिवत जप्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर रिमांड पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!