बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर दराज से आए सैकड़ों ग्रामीणों की निजी और सामुदायिक समस्याएं इत्मीनान से सुनी और अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन में आए किसानों से चर्चा कर खेती-किसानी के ताजा हालात की जानकारी ली। नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार एवं सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने भी लोगों की समस्याएं सुनी।
साप्ताहिक जनदर्शन में जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम साल्हेकापा के सरपंच एवं ग्रामीणों ने नहर की साफ-सफाई एवं मरम्मत किये जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के मरम्मत एवं साफ-सफाई की आवश्यकता है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत लोखण्डी के ग्रामीणों ने कोलवासरी के ट्रकों एवं हाईवा द्वारा जर्जर हो चुके सड़क की मरम्मत के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में बड़े तादाद पर कोलवासरी का संचालन होने के कारण सड़के अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग पर छोटे बड़े कई घर, स्कूल, आंगनबाड़ी का संचालन होता है जिससे किसी गंभीर दुर्घटना होने का भय बना रहता है। कलेक्टर ने खनिज विभाग को आवेदन सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ऊनी के सरपंच ने ग्राम में लीलागर नदी में एनीकेट निर्माण कराने जाने के संबंध में आवेदन दिया। सरपंच ने बताया कि गर्मियों के दिनों में नदी सूखने के कारण जल स्तर नीचे चला जाता है जिससे निस्तारी सहित अन्य कार्याें के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एनीकेट निर्माण होने से निस्तारी सहित जल स्तर में वृद्धि भी होगी और पानी का भी संरक्षण होगा। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत लोखण्डी के सरपंच, पंचों सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण होने के कारण पानी की पाईप लाईन टूट गयी है, जिसके कारण पेयजल का आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। कलेक्टर ने इस मामले को पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता को प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाराघाट के ग्रामीणों ने राशि स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड प्लांट द्वारा लीलागर नदी में विषैला पानी छोड़ने व चिमनी से निकलने वाले धुएं से फैल रही बीमारियों के रोकथाम एवं इस संबंध में जांच करने की मांग की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उद्योग विभाग को जांच करने के निर्देश दिए है।
