बिलासपुर छत्तीसगढ़ में पिछले 1 साल से लगातार बिजली गुल की समस्या आम हो चली है। ठंड, गर्मी, बारिश तीनों ही सीजन में यह समस्या बनी रहती है, यही कारण है कि अब आम जनता इस समस्या से निदान पाने घरों में इनवर्टर लगना शुरू कर दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ मार्केट में सस्ते में अवेलेबल इमरजेंसी लाइट और चार्जेबल बल्ब की बिक्री बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार आंकड़ों की यदि बात करें तो लगभग हर चौथे घर में इनवर्टर और हर दूसरे घर में चार्जिंग बल्ब या फिर इमरजेंसी लाइट रखी जा रही है।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ किसी जमाने में सरप्लस बिजली वाला राज्य कहलाता था। एनटीपीसी और स्टेट पावर प्लांट के अलावा निजी पावर प्लांट से निकलने वाली बिजली ने प्रदेश को रोशन कर रखा था, लेकिन पिछले 1 साल में देखा जा रहा है कि प्रदेश में बिजली की समस्या आ चुकी है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल होती है तो कभी मौसम और प्राकृतिक आपदा की वजह से घंटे बिजली बंद रहती है। राज्य सरकार ने पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन के माध्यम से बिजली मेंटेनेंस और उसके सफल संचालन के लिए एजेंसी तैयार की है, लेकिन सीएसपीडीसीएल इस काम में खरा नहीं उतर पा रहा है। रोजाना ही बिजली गुल की समस्या ने आम जनता को परेशान कर दिया है।
इनवर्टर पर ज्यादा भरोसा
बिलासपुर के एक इनवर्टर व्यापारी ने बताया कि पिछले 1 साल में उनकी इनवर्टर की डिमांड अत्यधिक बढ़ी है। रोजाना ही इनवर्टर लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अलग-अलग कीमत में बैटरी बैकअप के मुताबिक इनवर्टर बाजार में अवेलेबल है और इसका लाभ पैसे वालों से लेकर माध्यमवर्गीय परिवार उठा रहा है। इनवर्टर की बिक्री अचानक बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यही है कि पिछले 1 साल से बिलासपुर जिले और उसके आसपास के जिलों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है। लोग घंटों अंधेरे में रहने की वजह पैसे खर्च कर इनवर्टर खरीद रहे हैं।
पीएम सूर्यघर योजना के लिए सरकार कर रही प्रोत्साहित
राज्य सरकार आम जनता को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना का लाभ लेने वालों को सब्सिडी भी दी जाएगी। कुछ पैसे लगाकर लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसमें सोलर पैनल के माध्यम से बैटरी चार्जिंग होती है और घर में बिजली 24 घंटा उपलब्ध रहता है, लेकिन इस योजना में सोलर पैनल लगाया जाता है और सूर्य की रोशनी से पैनल के माध्यम से बैटरी चार्ज की जाती है।
जनता का ध्यान इनवर्टर की तरफ
आम जनता सोलर लाइट की बजाय इनवर्टर की ओर ध्यान दे रही है आम जनता को इनवर्टर ज्यादा सही लग रहा है और यही कारण है कि लगातार इनवर्टर की डिमांड बढ़ती जा रही है।