बिलासपुर मां शेरावाली दुर्गा उत्सव समिति बिनोवा नगर बिलासपुर के द्वारा भब्य जगराते का आयोजन किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी ने मां दुर्गा का आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हम सब नौव दिनों तक मां का पूजा अर्चना व सेवा कर जो शक्ति प्राप्त किए हैं । उसको सही दिशा में लगाये । अपने परिवार व समाज के सुख शांति समृद्धि के साथ प्रदेश व देश के विकास में अपना अग्रणी योगदान दे। कार्यक्रम में समिति के प्रमुख सदस्य राजा यादव जिनेंद्र कुमार बब्ला ठाकुर के साथ नगर के प्रमुख नागरिक प्रशांत पांडेय अनिल चंदेल उत्तम चटर्जी बब्लू केसरवानी संजय दवे संतोष चौहान सहित हजारों के संख्या में श्रद्धालु जन वहां उपस्थित थे। जो भजन के साथ भोग और प्रसाद का भी आनंद उठाये।