बिलासपुर    सोमवार को बिलासपुर प्रेसक्लब परिवार के द्वारा ईदगाह ट्रस्ट भवन में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार एवं परिजनों के निधन पर श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया, जहाँ प्रेस क्लब के सदस्य, नईदुनिया के संपादक सुनील गुप्ता की माताजी स्व. श्रीमती शकुंतला गुप्ता जी, वरिष्ठ पत्रकार स्व. प्रमोद शर्मा जी (नवभारत, बिलासपुर), वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्रा के पिताजी स्व. के.पी. मिश्रा जी, वरिष्ठ पत्रकार (हरिभूमि) श्री वीरेंद्र शर्मा जी और प्रेसक्लब पूर्व अध्यक्ष स्व. रामगोपाल श्रीवास्तव की धर्मपत्नी श्रीमती आशा लता श्रीवास्तव जी,वरिष्ठ फोटोग्राफर पवन सोनी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती रेखा सोनी जी के निधन पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यगणों ने शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान बिलासपुर प्रेसक्लब अध्यक्ष दिलीप यादव, उपाध्यक्ष गोपीनाथ डे, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे, सह सचिव रमेश राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव, पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली, पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा, गणेश विश्वकर्मा, पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, रवि शुक्ला, अखलाक खान, जेपी अग्रवाल, मनीष शर्मा, रमन दुबे, शैलेन्द्र पाठक, संतोष मिश्रा, राजा खान, विनय मिश्रा, श्याम पाठक,आशीष साहू, मनोज राज, उमेश सिंह ठाकुर, राकेश साहू, रमा धीमान, भारती यादव, प्रियंका ठाकुर स्वर्गीय पत्रकार वीरेंद्र शर्मा के पुत्र पार्थ शर्मा, पुत्री सहित पत्रकार सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!