बिलासपुर   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों को हो रही लगातार असुविधाओं एवं अव्यवस्थाओं के विरोध में महाविद्यालय प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में चल रही समस्याओं जैसे कि कक्षाओं की अनियमितता, प्रशासनिक लापरवाही, एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी के समाधान की मांग की। लंबे समय से समस्याओं के निराकरण न होने के कारण परिषद कार्यकर्ताओं को यह कदम उठाने पर विवश होना पड़ा।घेराव के पश्चात प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया और तत्काल आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की गई।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सहमंत्री एवं बिलासपुरविभाग संयोज़क हेमांशु कौशिक जी, महानगर मंत्री अतिंद्र धर दीवान,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य साक्षी सिंह,महानगर सह मंत्री प्रणव गौतम,रिशु साहू,वैष्णवी परसाई,एवं शुभांश सैनी,नैतिक नामदेव, सुधांशु यादव, तुषार साहू देवेश शर्मा, पीयूष कौशिक़ । राशि मिश्रा, राहुल मौर्य,कबीर,झंकार, सलमान,राजवीर , जसबीर ,दिव्यांशु एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!