बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यार्ड रिमॉडलिंग हेतु पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली निम्न गाडियाँ परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।
दिनांक 10 से 14 अक्टूबर 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया हिरदाराम नगर-मक्सी-देवास मार्ग होकर इंदौर जाएगी । इसी प्रकार दिनांक 11 से 15 अक्टूबर 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया देवास-मक्सी-संत हिरदाराम नगर मार्ग होकर बिलासपुर आएगी । उपरोक्त तिथि में ये दोनों गाडियाँ उज्जैन स्टेशन नहीं जायेगी ।
दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल मार्ग होकर बिलासपुर आयेगी। इसी प्रकार दिनांक 13 व 14 अक्टूबर 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया भोपाल-निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-कोटा मार्ग होकर भगत की कोठी जायेगी । उपरोक्त तिथि में ये दोनों गाडियाँ उज्जैन, नागदा, चौमेला, विक्रमगढ़ आलोट, शामगढ़, रामगंज मंडी, सुवासरा, बेरछा, शुजालपुर एवं सीहोर स्टेशन नहीं जायेगी ।
दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग व्हाया भोपाल-निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-कोटा मार्ग होकर बीकानेर स्टेशन जायेगी । इसी प्रकार 12 व 14 अक्टूबर 2025 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल मार्ग होकर बिलासपुर जायेगी। उपरोक्त तिथि में ये दोनों गाडियाँ उज्जैन, नागदा, चौमेला, विक्रमगढ़ आलोट, शामगढ़, रामगंज मंडी, सुवासरा, बेरछा, शुजालपुर एवं सीहोर स्टेशन नहीं जायेगी ।