बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पद केे लिए रविंद्र सिंह ने दावेदारी किया है। रविन्द्र सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैै। बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय सीएमडी कॉलेज के छात्र संघ सचिव के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने । छात्र संगठन में श्ड़ में उनकी मजबूती को देखते हुए उनको एनएसयूआई जिला ग्रामीण अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया। उसके बाद लगातार तीन बार बिलासपुर नगर निगम में पार्षद के रूप में जनता की वे सेवा किये, वहीं नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी उन्होंने सदन में लगातार जनता के समस्याओं को समय-समय पर उठाते रहे हैं। बिलासपुर जिला ग्रामीण सचिव के रूप में उत्तरदायित्व मिला जिसको पूरा करते हुये। बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने और नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन कर जनता के साथ हमेशा खड़े रहे। रविन्द्र सिंह ठाकुर जी के संगठन के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बनाया गया उसके बाद सरकार में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई। निश्चित ही श्री सिंह जी को बिलासपुर जिला ग्रामीण की जिम्मेदारी दी जाती है तो संगठन को एक नई मजबूती मिलेगी।