बिलासपुर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता किया, हालांकि पत्रकार वार्ता का विषय अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ और भारत की आत्मनिर्भरता को लेकर रही, लेकिन पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उनके बोल बिगड़ गए। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के लोग दिल्ली जाकर एक परिवार का चाटने का काम करते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस में फैसला एक ही परिवार लेता है और उसे सब मानते हैं। अजय चंद्राकर ने कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को एक परिवार का चाटने वाला कहा है।
लघु एवं सूक्ष्म उद्योग में बनाने वाले उत्पादों का आयात भारत नहीं करेगा अजय चंद्राकर
बिलासपुर प्रदेश भाजपा के महामंत्री अखिलेश सोनी सहित भाजपा के विधायक और पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता कर बताया कि अमेरिका के द्वारा भारत के उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ का असर भारत में नहीं दिखेगा। व्यापारिक समझौते और वैश्विक बाजार में बढ़ते घटते मांगों को लेकर अमेरिका और अन्य देशों में टैरिफ बढ़ाने और कम करने का कार्य किया है। एक तरह से भारत को व्यापारिक रूप से कमजोर करने की मंशा से अमेरिका ने भारत के कई उत्पादों और निर्यात पर टैरिफ बढ़ाया है। इन मामलों को लेकर कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा बढ़े हुए टैरिफ का असर भारत के व्यापारी और उत्पादक सहित आम जनता पर नहीं पड़ेगा। भारत लघु एवं सूक्ष्म उद्योग में बनने वाले उत्पादों का आयात नहीं करेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत में बनने वाले लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के उत्पादों को बढ़ावा देगा।