रेल हादसे में मृतक के परिवारों से और घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा आप का प्रतिनिधि मंडल

बिलासपुर के गतौरा रेल्वे स्टेशन में मालगाड़ी और यात्री गाड़ी में टक्कर के कारण 11 यात्रियो की मौत और अनेक लोगों के घायल होने पर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा गहरा शोक प्रकट किया है और मृतको के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। रेल हादसे में मृतक के परिवारों से और घायलों से मिलने आम आदमी पार्टी का का प्रतिनिधि मंडल बिलासपुर के हॉस्पिटल पहुंचा जहां उन्होंने वस्तुस्थित जानी।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला एवं प्रदेश संगठन मंत्री अरुण नायर ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लापरवाही और रेल्वे अमले में सामंजस्य का अभाव दिख रहा है। यह भी जांच का विषय है कि कोयले से लदी मालगाड़ी उस ट्रेक पर कैसे आ कर खड़ी हुई? पैसेंजर ट्रेन के लोको ट्रेन को पता कैसे नहीं चला सीधे पैसेंजर मालगाड़ी पर जाकर चढ़ गई। छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों की बजाय अडानी के कोयले से लदी मालगाड़ी को प्राथमिकता दी जाती है। अडानी के कोयले से भरी ट्रेन किसी भी ट्रेक पर यात्री ट्रेन को रोककर पासिंग दे दी जाती है। आम यात्रियों की ट्रेनों को धूप बरसात ठंड में आउटर में रोक दिया जाता है आम जनता की परेशानियों को रेलवे विभाग से कोई मतलब नहीं रहता। रेलवे विभाग अडानी का कोयला जल्दी कैसे पहुंचे सिर्फ इसकी चिंता रहती है आम आदमी की नहीं।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा कि कुछ समय पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि रेलवे ने ऐसे सिस्टम बनाया है कि अब एक्सीडेंट नहीं होंगे और उसमें करोड़ों रुपए खर्च होने की बात कही थी तो आपका सेफ्टी सिस्टम फेल हो गया। तो क्या यह माना जाए की सेफ्टी सिस्टम के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है। भारत देश पूर्ववर्ती सरकार के रेल मंत्रियों ने एक साधारण दुर्घटना होने पर भी इस्तीफा दिया है। लेकिन आपको कुर्सी की लालच है कि आप इस्तीफा नहीं दे रहें हैं।

बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष ईश्वर चंदेल और जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने संयुक्त रूप से कहा कि याद दिला दूँ कि राजधानी रायपुर में एक छोटे से प्लांट में दुर्घटना हुई तो प्लांट प्रबंधन ने मृतक के परिवार को 46-46 लाख मुआवजा दिया था तो केंद्र सरकार इतनी गयी गुजरी है कि 10-10 लाख का मुआवजा दे रही है। सरकार सभी मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ और घायलों को 10-10 लाख का मुआवजा तथा मृतक के परिवार के 1-1 सदस्यों को रेलवे में तुरंत नौकरी देना चाहिए। साथ सरकार को रेल मंत्री का नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी मानते हुए तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए।

हादसे में मृतक के परिवारों और घायलों से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता) सूरज उपाध्याय, प्रदेश महासचिव वदूद आलम,प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रकाश चंद्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला,प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा, प्रदेश संगठन मंत्री अरुण नायर, बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष ईश्वर चंदेल और बिलासपुर जिलाध्यक्ष खगेश चंद्राकर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!