बिलासपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण सब के परिवार में हुए तेरहवीं कार्यक्रम में जनता के पैसों का दुरुपयोग का आरोप लगाया। बिलासपुर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि आखिर जनता के पैसे का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के परिवार में पिछले दिनों तेरहवीं का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य पहुंचे थे और यहां कार्यक्रम के दौरान खाना खर्चा के साथ ही टेंट व्यवस्था और अन्य चीजों पर लगभग 97 लख रुपए खर्च हुए थे। इन पैसों का बिल पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पटाया गया था, जिसके सबूत के साथ कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर जनता की कमाई के पैसा उपमुख्यमंत्री के निजी कार्यक्रम में क्यों खर्च किया गया। पिछले दिनों हुए तेरहवीं कार्यक्रम को लेकर पहले भी सवाल किया गया है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में मुखर हो रही है।

पीसीसी ने तेरहवीं कार्यक्रम में हुए खर्च को सरकारी फंड का दुरुपयोग बताया
पीसीसी ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया है कि सरकारी फंड का दुरुपयोग खुलकर किया जा रहा है। विजय पांडेय ने कहा कि जिस पैसों को तेरहवीं कार्यक्रम खर्च किया गया है उससे जनता की सुविधा के कई कार्य हो सकता थे। जैसे शहर की सड़कों के गड्ढों में पेंच वर्क, अप नदी में जा रहे नालों के पानी को साफ करने वाला फिल्टर प्लांट ओर कई कार्य हो सकते थे, लेकिन निजी कार्यक्रमों में खर्च किए जाने से जनता की सुविधा बढ़ाने के बजाए भाजपा की सरकार में निजी कार्यों में कार्य किया जा रहा है।

