बिलासपुर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय गजेन्द्र यादव, राज्य मुख्य आयुक्त मान. इन्दरजीत सिंह खालसा एवं राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू के आदेशानुसार राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स 04 से 08 नवम्बर 2025 तक राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अनुसन्धान केंद्र शंकर नगर रायपुर में शिविर संचालक अशोक कुमार देशमुख के नेतृत्व में संचालक मंडल खोड़स राम कश्यप, अमित क्षत्रिय, जेरमिना एक्का के द्वारा किया जा रहा है ।
एससीईआरटी रायपुर में शुरू हुए राज्य स्तरीय पांच दिवासीय स्पेशल कोर्स में कलेक्टर एवं पदेन संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ- बिलासपुर संजय अग्रवाल, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बिलासपुर के जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेयी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट विजय टांडे व विजय कुमार यादव के आदेशानुसार जिला सचिव लता यादव , जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट- संतोष त्रिपाठी,जिला संगठन आयुक्त स्काउट – महेन्द्र बाबू टंडन (स्काउट), जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ. पूनम सिंह, जिला संयुक्त सचिव शत्रुघन सूर्यवंशी, सरला दुबे, विकासखण्ड सचिव डॉ . भारती दुबे, नवीन यादव, गाइड कैप्टन ममता यादव, देवकिरण साहू, सुनीता भास्कर , रेंजर लीडर निशा साहू,रोवर लीडर सूर्यकांत खूंटे शामिल हुए।
प्रशिक्षण की मुख्य जानकारी
पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स में प्रतिभागियों को सेकेट्री एवं ऑर्गनाइजर कोर्स, मैपिंग एवं स्टार गेजिंग कोर्स, पायनियरिंग एवं स्टीमेशन कोर्स के साथ नेतृत्व व प्रबंधन से जुड़े उन्नत कौशल, स्काउट–गाइड गतिविधियों के आधुनिक संचालन के तरीके, संगठनात्मक ढांचे की मजबूती व नियोजन तकनीक राज्य स्तर की गतिविधियों का अनुभव और सेवा की नई – नई गतिविधियों को सिखाया जा रहा है। जिला बिलासपुर के लिए महत्वपूर्ण शीर्ष नेतृत्व के सीधे मार्गदर्शन से जिले की स्काउट–गाइड गतिविधियाँ और बेहतर होगी और संगठित व प्रभावी रूप से स्कूल स्तर से जिला स्तर तक कार्यप्रणाली में आएगी नई ऊर्जा और कार्यक्रमों के संचालन में दिखेगी मजबूती और अनुशासन। जिले से गई टीम बिलासपुर के लिए नई उम्मीदें और नई दिशा लेकर लौटेगी। जिला बिलासपुर में स्काउट–गाइड गतिविधियों को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की संभावनाएँ और मजबूत होगी । यह पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स बिलासपुर जिले के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर है। इससे जिले के स्काउटिंग आंदोलन को नई दिशा, सेवा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करेगा।

