भाई बहन के प्यार में लाए मिठास बंधु कन्फेक्शनरी के गिफ्ट है कुछ खास
बिलासपुर। शनिचरी बाजार स्थित बंधु एग्स एवं कन्फेश्नरी सेंटर इन दिनों काफी चर्चा में है। उनके यहां की स्नैक्स और मीठे सामानों की डिमांड बढ़ने लगी है। राखी के इस पर्व में अपने सगे संबंधी और भाई बहन को राखी के साथ मीठे सामानों की गिफ्ट के रूप में स्नैक्स दिए जाते हैं, और यही कारण है कि बंधु एग्स एवं कन्फेशनरी सेंटर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
शनिचरी बाजार श्याम टाकीज के सामने की गली में स्थित बंधु एग्स एवं कन्फेशनरी सेंटर पिछले कई सालों से लोगों को अपनी सेवा दे रहा है, और यही कारण है कि उन पर अब लोगों का विश्वास बन गया है। यहां हल्दीराम, बालाजी, पोपट के स्नैक्स के साथ ही नेशनल और इंटरनेशनल कंपनी के चॉकलेट कंपनियों की मीठे आइटम गिफ्ट के रूप में उपलब्ध है। कोल्ड्रिंग्स के साथ यहां लोगों को दूसरे अन्य सामान उपलब्ध कराई जाती है। बंधु एग एवं कन्फेशनरी सेंटर के संचालक रवि नेभवानी का कहना है कि वह अपने ग्राहकों के लिए कुछ चुनिंदा और खास किस्म की चॉकलेट्स कोल्डड्रिंक और स्नैक्स गिफ्ट के रूप में उपलब्ध रखे हुए हैं, ताकि राखी के पर्व में अब घरों में बनाए जाने वाली मिठाइयां के झंझट से बाहर निकलते हुए अच्छे से अच्छे स्नेक्स और मीठे आइटम लोगों को आसानी से उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था उन्होंने कर रखी है।
शनिचरी बाजार श्याम टाकीज के सामने गली में बंधु एग्स सेंटर स्थित है। ग्राहक के लिए यहां पर विशेष व्यवस्था दी जाती है। आपको बता दे कि कुछ और खास भी है जैसे बिलासपुर में इस रक्षाबंधन में गिफ्ट की झड़ी ले कर आ रहा है ‘ बंधु कन्फेक्शनरी इस बार शहर वासियों की राखी को और भी खास बनाने बंधु कंफेक्शनरी ने हल्दीराम गिफ्ट पैक, रसगुल्ला, सोनपापड़ी, तरह तरह के नमकीन, चॉकलेट खास कर कैडबरी सेलिब्रेशन (कुछ मीठा हो जाए) जैसे पचासों आइटम के साथ भारी छूट के साथ लुट लो ऑफर से अपनी दुकान को दुल्हन की तरह सजाया है।
दुकान के संचालक विनोद नेभवानी व रवि नेभवानी का कहना है कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खान पान से संबंधित सभी प्रकार के गिफ्ट आइटम जैसे हल्दीराम के सभी गिफ्ट, कैडबरी सेलिब्रेशन सभी ब्रांडेड नमकीन जैसे पचास से अधिक प्रकार के गिफ्ट आइटम उनके प्रतिष्ठान में उपलब्ध है। रवि ने हमारे माध्यम से सभी ग्राहकों से अपील करते हुए कहा है कि स्टॉक खत्म होने से पहले जल्द से जल्द किफायती दर में सभी वस्तुओं का लुफ्त उठाए। तो फिर देर किस बात की तुरान पहुंचे बंधु कंफेक्शनरी एंड एग सेंटर शनिचरी बाजार बिलासपुर छत्तीसगढ़।