बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर नागपुर के बीच चलने वाली एक ट्रेन को रेलवे ने रद्द कर दिया है। यह ट्रेन टाटानगर से चलकर बिलासपुर होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन तक जाती है। रेलवे ने इसे 21 अगस्त को रद्द कर दिया है। ट्रेन रद्द करने के पीछे में रेल प्रशासन ने जानकारी दी है कि रैक उपलब्ध नहीं होने की वजह से इसे रद्द किया जा रहा है।रैक अनुपलब्धता के कारण दिनाँक 21 अगस्त 2024 को टाटानगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्स्प्रेस रद्द किया गया है।


