बिलासपुर। बलौदा बाजार कलेक्ट्रेट आगजनी के मामले में हुई भिलाई विधायक की गिरफ्तारी के बाद अब प्रदेश यादव समाज देवेंद्र यादव के पक्ष आ गया है। पूरे मामले की जांच निष्पक्ष करने और भीड़ को उकसाने वाले की जांच कर उनके खिलाफ करवाई करने को बात यादव समाज के नेताओ ने कही है।उनका कहना है कि विधायक देवेंद्र यादव को राजनीतिक द्वेष की वजह से फसाया गया है, जबकि घटना के पहले ही देवेंद्र यादव घटना स्थल से चले गए थे। जो घटना हुआ उसमे उनका कोई हांथ नही था।
कांग्रेस का उभरता चेहरा होने पर हो रही भाजपा को तकलीफ
यादव समाज के प्रदेश संयोजक होता यादव ने कहा कि
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी की यादव समाज छत्तीसगढ़ घोर निन्दा कर रहा हैं। जल्द रिहाई नहीं होने पर यादव समाज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करने की रूपरेखा तैयार कर रहा है। सरकार द्वारा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की बिना सबूत गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। जल्द रिहाई नहीं होने पर यादव समाज पुरे छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन करेंगे।
छत्तीसगढ़ के राजनीतिक में यादव समाज का कोई भी व्यक्ति अपने बल बूते पर आगे बढ़ते हैं, तब उन्हें किसी भी प्रकार का साजिश करके फंसाया जाता है और उसका राजनीतिक कैरियर समाप्त कर दिया जाता है इसी संदर्भ में बलौदा बाजार वाले घटना में भिलाई विधायक के विरुद्ध कोई ठोस सबूत नहीं है और बिना किसी गुनाह के उनके उपर 307 की धारा और जान से मारने की कोशिश, 148, घातक हथियार लेकर दंगा, 147, दंगा करना 294, सार्वजनिक स्थल पर, अश्लील भाषण और लगभग 20 गंभीर धारा लगाकर गिरफ्तारी किया गया है, यहां तक कि पुलिस गिरफ्तारी के बाद अब तक यादव परिवार को FIR की कॉपी तक नही दी है जिसका यादव समाज छत्तीसगढ़ घोर निन्दा करते हैं हम सब यादव समाज छत्तीसगढ़ के लोग देवेन्द्र यादव के
तुरंत रिहाई की मांग करते हैं और जल्द रिहाई नहीं होने पर पुरे छत्तीसगढ़ में यादव समाज द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जायेगा।