बिलासपुर की न्यायधानी में दिवाली से पहले ही धमाके की आवाज ने आम जनजीवन को दहशत में डाल दिया। सुबह शहर के तोरवा इलाके में आगजनी की घटना हुई, जिसमे लाखो का सामान जल कर खाक हो गया है। राहत की बात यह है की आगजनी में किसी जनहानि की जानकारी सामने नही आई है।
बिलासपुर के तोरवा चौक में जय गणेश ट्रेडर्स फटाका गोदाम है, जिसमे आग लग गई। यह घटना करीब साढ़े 11 बजे की है। बताया जा रहा है की शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना घटी। घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश जा रही है।