Trending Now

बिलासपुर मरवाही वनमंडल में भालुओं के हमले थमने का नाम ही नही ले रहा है। शुक्रवार शाम भालू के हमले से एक 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार सुबह दो अलग अलग मामलों में एक व्यक्ति की मौत तो 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, फिलहाल घायलो का इलाज मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य में चल रहा है। वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुच कर हमले की जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर मरवाही वन मंडल के वन पर क्षेत्र मरवाही में लगातार भालुओं के हमले सामने आ रहे हैं। बेलघरिया गांव में एक 13 साल की बच्ची मवेशी चराने के लिए जंगल गई थी। भालू ने बच्ची पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही बच्ची उसकी मौत हो गई। दो अलग-अलग मामलों में भालू के हमले से एक मौत और 4 लोग घायल हो गए है। पहला मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के बेलझिरिया के ठीहाई टोला का है जहां पर आज सुबह गांव के रहने वाले चरणसिंह खेरवार, रामकुमार, सुक्कुल प्रसाद खैरवार सभी सुबह छतनी मशरूम बिनने घर के पास स्थित रतनजोत प्लॉट में गए हुए थे, तभी अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया। हमले में सुक्कूल प्रसाद खैरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी चरणसिंह खेरवार, रामकुमार उम्र 30 साल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दूसरा मामला भी शनिवार सुबह हुआ। मरवाही वन परिक्षेत्र के करगीकला गाव में रहने वाले सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड दोनो सुबह अपने खेत गए हुए थे और वे दोनो सड़क पर खड़े थे उसी दौरान अचानक एक भालू ने दोनो पर हमला कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोगो ने तत्काल उन्हें मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां इलाज जारी है। घटना की सूचना पर मरवाही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!