Trending Now

बिलासपुर राष्ट्रीय जूनियर बेसबॉल बालक बालिका टीम को किया गया किट वितरण। 26 अगस्त को राज्य स्तरीय जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था जिस आधार पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के 18 बालक व 18 बालिका को चयन किया गया था। प्री-नेशनल कोचिंग कैंप 20 से 29 सितंबर तक छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में लगाया गया था। छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में सम्मान करते हुए अतिथि के रूप में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष की उपस्थिति हुए। प्रिंस भाटिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेसबॉल खेल बहुत तेजी से पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी पहचान बना रहा है लगातार खिलाड़ी मेडल प्राप्त कर रहे हैं और मैं यह उम्मीद करता हूं कि यह जूनियर टीम भी पदक लेकर पंजाब से लौटेगी और हमारे पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगी , वही छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव मिताली घोष ने कहा कि गत वर्ष जूनियर नेशनल में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मुख्यमंत्री ट्रॉफी से टीम को नवाजा गया था और मैं ऐसी उम्मीद करती हूं कि फिर इस बार दोनों ही टीम पदक प्राप्त करेंगे। छत्तीसगढ़ बेसबॉल के कोच अख्तर खान बताया कि राष्ट्रीय जूनियर बेसबॉल बालक, बालिका प्रतियोगिता संगरूर पंजाब में दो से 6 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है । जिसके लिए 26 अगस्त को राज्य स्तरीय जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था जिस आधार पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के 18 बालक व 18 बालिका को चयन किया गया था जिनका प्री-नेशनल कोचिंग कैंप 20 से 29 सितंबर तक छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में लगाया गया था जहां टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी लखन देवांगन नेहा जायसवाल के द्वारा उन्हें फील्डिंग हीटिंग कैचिंग मैच टेंपरामेंट की प्रैक्टिस कराया गया। आज 29 सितंबर को कोचिंग कैंप का समापन किया गया जिसमें टीम के खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया।

समापन समारोह में अंकुर रजक योगेंद्र यादव संदीप गाहिरे,नेहा यादव, आयुष केशरवानी, भूमिका श्रीवास, साक्षी दीक्षित मौजूद थे। बालिका टीम में चेष्टा राठौर, गुन कैवर्त्य, तृप्ति चौहान, प्रीति भारद्वाज, सोनम यादव, विभा मानिकपुरी रश्मि कौशिक, निधि चंद्रवंशी, विनोती भोई शिखा भास्कर, सोनम सोनवानी, हर्षिता महोबिया, अंकित विश्वकर्मा, कोयल यादव, वंदना सोनवानी, प्रीति सिंदराम योगिनी पटेल, संस्कृति जांगड़े, है। बालक टीम में शंकर लाल, नितेश साहू, प्रियांशु जायसवाल, कुलेश्वर सिंह, राजपूत, कृष्ण कुमार साहू, कृष कुमार, सिंह, हिमेश दास, हिमांशु देवांगन, कुलदीप पहाड़ी, भारत लाल, विकास कुमार कर्ष ,आर्यन प्रकाश मयंक ठाकुर, मृत्युंजय गौतम, आर्यन संजय अंबानी, आसाराम नाग मनीष कश्यप है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!