Trending Now

बिलासपुर बैंड एवं डिस्को लाइट व्यापारी संघ का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। बैंड एवं डिस्को लाइट व्यापारी संघ का चुनाव अध्यक्ष पद की नियुक्ति के साथ समाप्त हो गया है, जिसमें दो दावेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। पहले प्रत्याशी के रूप नासिर खान पतंग छाप पर चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव मैदान में उतरे, वही दूसरा प्रत्याशी अमन कुलपहाड़ी ने तराजू छाप चुनाव चिन्ह लेकर प्रचार-प्रसार के किया था। दोनों प्रत्याशियों ने 10 दिन पूर्व से ही प्रचार-प्रसार में मतदाताओं के दुकान और घर जाकर अपने लिये वोट के साथ-साथ आशीर्वाद मांगा, वही मुख्य चुनाव अधिकारी समीर अहमद, सहायक चुनाव अधिकारी ललित राव दनके द्वारा चुनाव शांति पूर्वक निष्पक्ष संपन्न कराया गया।

बिलासपुर नासिर खान एक बार फिर बैंड एवं डिस्को लाइट संगठन के अध्यक्ष चुने गए हैं। वह पिछले कार्यकाल में संघ के सदस्यों के द्वारा किए अपने उत्कृष्ट कार्य की वजह से दोबारा इस पद पर काबिज हुए है। उन्होंने पिछले कार्यकाल में काफी सराहनीय काम किया था और यही कारण है कि उन्हें फिर से मतदाताओं ने अपना मत देकर विजय बनाया है। दूसरी बार अध्यक्ष नासिर खान शुक्रवार को हटरी चौक स्थित शांति लॉज में मतदान व मतगणना के दौरान ही जीत के लिए अस्वस्थ्य थे और उनकी जीत सुनिश्चित भी हुई। 12 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया गया और इसके बाद मतगणना शुरू हुई। मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर नासिर खान ने पुनः फिर जीत दर्ज कर विजयी हासिल की। वहीं अमन कुलपहाड़ी को हार का सामना करना पड़ा। बिलासपुर में पहली बार बैंड एवं डिस्को लाइट व्यापारी संघ का चुनाव हुआ। जो बहुत ही रोमांचिक रहा। इस चुनाव को लेकर मतदातओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिला और सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव के दैरान दोनों प्रत्याशियों के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली। इस चुनाव में अपनी तरफ से दोनों प्रत्याशियों ने दम खम लगा दिया था। अध्यक्ष नासिर खान ने सभी व्यापारी भाइयों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरी जीत का श्रेय सभी व्यापारी बंधु को जाता है और उनके द्वारा आशीर्वाद के रूप में पुनः मुझे अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करा कर सेवा करने का अवसर दिया। मैं निश्चित ही में इस पद पर खरा उतरकर अपनी जिम्मेदारी से निर्वहन करुंगा। पूरी लगन मेहनत के साथ हमेशा सभी व्यापारी भाइयों के हित के लिये तत्पर रहूंगा। उनके सुख दुःख में क़दम से क़दम मिलाकर चलूंगा। जीत के पश्चात विजयी हुए नासिर खान को सभी बैंड एवं डिस्को लाइट संघ के व्यापारी गणों द्वारा फूल माला पहनकर आतिशबाजी के साथ स्वागत विजयी जुलूस निकाला गया। जीत के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!