बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी आम जनता को बिजली बंद कर हलकान कर रही है। पूरे साल मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना शहर के अलग-अलग क्षेत्र में चार-चार से 6–6 घंटे बिजली बंद कर रही है। वैसे तो गर्मी के पहले ही मेंटेनेंस के नाम पर पूरे दिन बिजली बंद किया जा रहा था, लेकिन अब बारिश का मौसम खत्म होने के बाद ठंड में भी मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत वितरण कंपनी बिजली बंद कर आम जनता को परेशान कर रही है। स्थिति यह हो गई है कि अब लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। सोमवार को सिविल लाइन फीडर मेंटेनेंस के नाम पर 11:00 बजे से लाइट बंद कर दी और शाम 4:00 बजे तक लाइट आने की सूचना दे रही है, हालांकि इस पूरे मामले में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी इसे मेंटेनेंस का नाम दे रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं यह बिजली उत्पादन में हो रही कमी और बढ़ते खपत को लेकर बिजली कटौती कर विद्युत वितरण कंपनी नुकसान को फायदे में बदल रही है।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना की शुरुआत की थी, तब वर्तमान की रूलिंग पार्टी भूपेश बघेल सरकार की इस योजना को आम जनता को ठगने वाली योजना बता रही थी। भाजपा के नेता मेंटेनेंस के नाम पर बंद हो रही बिजली को कह रहे थे कि बिजली बिल हाफ योजना नहीं बल्कि बिजली हाफ योजना है, लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में काबिज हो गई है और अब भी आम जनता को मेंटेनेंस के नाम पर परेशान किया जा रहा है। लगातार मेंटेनेंस के नाम पर शहर में 6 से 8 घंटे बिजली बंद किया जा रहा है। मेंटेनेंस पूरे साल होता है फिर भी बिजली कर आम जनता से धोखा ही है जो भाजपा पहले भूपेश बघेल की बिजली बिल हाफ योजना की हंसी उड़ाया करती थी अब वही सत्ता में आने के बाद दोबारा फिर से जनता को परेशान करने लगी है।
अंधेरे में गुजरना पड़ता रहा बारिश और गर्मी का मौसम
सिविल लाइन फीडर क्षेत्र के मसानगंज में रहने वाले जॉर्जिस ने बताया कि बिजली तो हमेशा से बंद करने का सिलसिला चला आ रहा है। कभी गर्मी के पहले मेंटेनेंस तो कभी बारिश के पहले मेंटेनेंस की सूचना देकर 8 से 10 घंटा बिजली बंद किया जाता रहा है, लेकिन अब ठंड के मौसम में भी मेंटेनेंस का हवाला देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। घर में मरीज के अलावा छोटे बच्चे अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। दुकानों में 6 से 8 घंटे बिजली बंद होने की वजह से फ्रिज में रखा सामान आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक जैसी चीज खराब हो रही है, जिसका नुकसान सीधा-सीधा उनकी जेब पर पढ़ रहा है, लेकिन बिजली विभाग को इसकी चिंता नहीं है। वह लगातार बिजली बंद करती आ रही है। ऐसे में जो छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली के नाम से मशहूर था अब वहां की जनता अंधेरे में जिंदगी गुजारने मजबूर हो रही है।