Trending Now

बलरामपुर, बिलासपुर सुबह बलरामपुर वनमंडल के मुरका गांव में धान के खेत में नर हाथी का शव मिला। घटनास्थल की जांच में यह बात सामने आई कि खेत के मालिक ने हाथियों को सबक सिखाने और अपनी फसल बचाने के लिए बिजली का तार बिछा करंट लगा रखा था। किसान का कहना है कि उसने बार-बार फसल को नुकसान पहुंचा रहे हाथियों से बचाव के लिए ऐसा किया। मौके पर पहुंचे वन अमले ने जांच के बाद आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह-सबेरे खेत में मिला शव दरअसल बलरामपुर रेंज के कक्ष क्रमांक पी 3492 में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा था, जिसकी निगरानी लगातार वन विभाग की टीम कर रही थी। अचानक रात में करीब 1 बजे हाथी दल से 1 हाथी के बिछड़ने की जानकारी मिली। वन मंडल अधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम तत्काल हाथी के पतासाजी में जुट गई। सुबह करीब 7 बजे हाथी मृत अवस्था मे धान के खेत मे मिला। करंट बिछाने क्लच वायर का किया इस्तेमाल प्रारंभिक विवेचना में पाया गया कि फसल के किनारे हाई वोल्टेज बिजली तार में कलच वायर से जोड़कर करंट लगाया गया था, जिसके चपेट में आने से नर हाथी की मौत हो गई। आरोपी की पतासाजी कर रामबक्स पिता बाबूलाल गोड़ निवासी मुरका को गिरफ्तार कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधान के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तमाम अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सक की टीम द्वारा जंगली हाथी का पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!