मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से किया शुभारंभ, कहा- छत्तीसगढ़ के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम

बिलासपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से गुरुवार को शुभारंभ किया। साय ने इस अवसर पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। रायपुर -अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ हमारे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार का प्रतीक है। विमान के बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट पहुंचने पर समारोह आयोजित कर यात्रियों का अभिनंदन किया गया।

बिलासपुर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो परिवर्तन आयो है, उसका यह एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सवारी करेगा और आज यह सपना साकार हो रहा है। सरगुजा और बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी से न केवल नागरिकों की सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इन क्षेत्रोें में टूरिज्म एवं आर्थिक गतिविधियां में भी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नया साल आने वाला है, और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस नयी विमान सेवा का लाभ उठाएं और सरगुजा की प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद उठाएं। फ्लाई बिग चार्टर कम्पनी 19 सीटर विमानों के माध्यम से इन शहरों के लिए सेवाएं देंगी। बिलासादेवी एयर पोर्ट पहुंचने पर विमान का वाटर केनन से स्वागत किया गया। यात्रियों का भी पुष्पगुच्च भेंटकर अभिनंदन किया गया। अम्बिकापुर के लिए 17 लोगों ने टिकट कटाए। प्रथम दिन 1298 की बेस प्राईज पर टिकट बुक किए गये। गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को दोपहर 12 बजे विमान बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट से अम्बिकापुर के लिए टेक ऑफ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!