Trending Now

बिलासपुर प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय को लेकर बिलासपुर नगर निगम के वार्डों के लिए गुरुवार को परिसीमन हुआ। बिलासपुर कलेक्ट्रेट में नगर निगम के 70 वार्डों के लिए परिसीमन के दौरान वार्डों की नए और पुराने चेहरों को लेकर फिर एक बार चर्चाएं शुरू हो गई है। नगर निगम चुनाव में कई ऐसे पार्षद है जो अब चुनाव नहीं लड़ सकते वही कुछ पुराने पार्षदों को फिर एक बार मौका मिलने की उम्मीद जाग गई है। भाजपा कांग्रेस सहित निर्दलीयों के लिए ऊट बिठालना शुरू हो गया है।

बिलासपुर नगर निगम चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही नगरी निकाय चुनाव को लेकर अब गली मोहल्ले में चर्चा शुरू हो गई है। परिसीमन के दौरान कई पार्षदों को फिर से मौका मिलने की उम्मीद जगी है, तो वहीं कई पार्षद इस परिसीमन से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इन सभी चर्चाओं के बीच जिन वार्डों के चर्चाएं आमतौर पर हो रही है उनमें वार्ड नंबर 32 सहित कुछ पुराने चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद जगी है। वार्ड नंबर 32 से दो बार पार्षद रह चुके तैयब हुसैन के समर्थक एक बार फिर खुश नजर आ रहे हैं। समर्थकों में इस बात को लेकर खुशी की लहर जाग उठी है कि परिसीमन में वार्ड नंबर 32 शहीद विनोद चौबे नगर सामान्य पुरुष हो गया है, यही कारण है कि कांग्रेस पार्षद रह चुके तैयब हुसैन के समर्थक फिर से उन्हें चुनाव लड़ने ओर तैयारी शुरू करने की अपील करने लगे है।

निर्दलीय से कांग्रेस में शामिल हुए तैय्यब को कांग्रेस से मिली कई अहम जिम्मेदारी

तैयब हुसैन काफी छोटी उम्र से ही कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वह 28 साल की उम्र में ही कांग्रेस के काद्यावर नेता के रूप में उभरे थे। अपने जीवन का पहला चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ा था और इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल होकर नगर निगम में कांग्रेस की सरकार के दौरान एम आई सी मेंबर रहे। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें कई अच्छे पदों से नवाजा और वह कांग्रेस के विश्वास पर खरा उतरे। वह कई चुनाव में निर्णायक मतों को कांग्रेस की ओर लाने में सफल रहे, और वार्ड पार्षद से लेकर विधायक और महापौर के चुनाव में कांग्रेस से मिली जिम्मेदारियां को पूरा करते रहे। इसके अलावा वे प्रदेश के साथ ही दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस के प्रचार के लिए पहुंचे। उनकी इन कर्तव्य निष्ठा और कांग्रेस पार्टी के प्रति ईमानदारी को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें बड़े-बड़े पदों से नवाजा। पदों पर रहते हुए उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए पार्टी को मजबूत करते रहे।

समर्थकों की तैयारी हुई शुरू

पूर्व पार्षद तैयब हुसैन के समर्थक परिसीमन में वार्ड नंबर 32 के सामान्य पुरुष होने के बाद अपनी तैयारी शुरू कर दिए हैं। समर्थकों में खुशी इतनी है कि वह फिर एक बार तैयब को चुनाव लड़ाने की तैयारी शुरू कर दिए हैं। समर्थक गुरुवार की शाम से ही चौक चौराहा में चर्चा शुरू कर दिए, और तैयब को फिर से चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति तैयार करने लगे हैं, इधर तैयब हुसैन कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। वह संगठन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं, यही वजह है की उम्मीद की जा रही है कि तैयब को कांग्रेस से टिकट मिल सकता है और वह फिर एक बार वार्ड नंबर 32 से जीत का सेहरा पहन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!