बिलासपुर चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें पति ने पत्नी को वाट्स एप पर तीन बार तलाक लिखा कर भेज दिया। पूरा मामला महिला थाना पहुंचा और फिर पुलिस हरकत में आई और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। दरअसल ईदगाह चौक के पास रहने वाले मुस्लिम पति फहद अंसारी ने पत्नी से तलक के लिए वाट्स एप पर तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तलाक, तलाक, तलाक लिखकर वाट्स एप में तीन बार तलाक लिख दे दिया।ईदगाह चौक निवासी फहद अंसारी का श्रीकांत वर्मा मार्ग निवासी महिला से 2019 में निकाह हुआ था। पर्याप्त दहेज़ मिलने के बाद भी ससुरालियों का दहेज़ का भूख नहीं मिटा। रोज रोज दहेज़ के लिए प्रताड़ना के साथ मारपीट के बाद घर से पति ने तलाक, तलाक, तलाक कह कर निकाला, फिर वॉट्स एप में लिख दे दिया तलाक। मामले में पुलिस ने महिला के पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है।