बिलासपुर नगरी निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। जहां चुनाव आयोग शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने तैयारी शुरू कर दिए हैं, वही राजनीतिक पार्टियां भी अपनी तैयारी में लग गई है। जिला निर्वाचन आयोग नामांकन फार्म की खरीदी बिक्री का कार्य शुरू कर दी है, वही राजनीतिक पार्टी योग उम्मीदवार की तलाश के लिए वार्ड के मतदाताओं को टटोलने पहुंच रही है। एक तरफ जहां भाजपा कांग्रेस योग्य उम्मीदवार ढूंढ रही है वहीं जिला निर्वाचन आयोग उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म की बिक्री और जाम का कार्य प्रारंभ कर दी है। शहर के कई वार्ड में सिंगल नाम की घोषणा कांग्रेस ने करने की तैयारी शुरू कर दी है। वार्ड नंबर 32 से पार्षद रहे तैयब हुसैन एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दिए हैं। तैयब हुसैन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन फार्म खरीदा।
बिलासपुर वार्ड नंबर 32 शहीद विनोद चौबे नगर कांग्रेस का गढ़ बन गया है। पिछले तीन चुनाव में यहां कांग्रेस के पार्षद ने जनता की सेवा की है और इस बार फिर कांग्रेस से उम्मीदवारी करते हुए पूर्व पार्षद तैयब हुसैन ने नामांकन फार्म खरीदा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तैयब हुसैन को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना देगी और यही कारण है कि तैयब हुसैन अपनी तैयारियां शुरू कर दिए हैं। वार्डों में जन समर्थन के लिए वह जनसंपर्क में लग गए हैं, वहीं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता भी फिर एक बार तैयब हुसैन को अपना प्रतिनिधित्व देने की तैयारी में लग गई है। जहां एक ओर तैयब हुसैन के पार्षद कार्यकाल के द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके कुशल राजनीतिक निर्णय की तारीफ की जा रही है। तैयब हुसैन कांग्रेस के कद्दावर नेता कहलाते हैं। उन्होंने पार्टी की कई पदों पर आसीन होकर संगठन के साथ तालमेल कर पार्टी को आगे बढ़ने का काम किया है। तैयब हुसैन के नेतृत्व में कई चुनाव में वार्ड में कांग्रेस लीड करती रही है और यही वजह है कि तैयब हुसैन पार्टी में एक अहम भूमिका भी निभाते हैं।
इमलीपारा सड़क का विकास
वार्ड के नागरिक शेख शाहीन ने बताया कि जब वह इमलीपारा रोड में घर बनवा रहे थे उस दौरान इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय और जर्जर थी। यहां आए दिन राहगीरों के साथ हादसे और घटना हुआ करती थी, लेकिन तैयब हुसैन ने पार्षद बनते ही सबसे पहले इस सड़क का विकास करवाया। यहां 80 फीट की सड़के, बीच-बीच में पक्के डिवाइडर के साथ ही दूधिया रोशनी लगवाई, जिसकी वजह से इस शहर में सबसे चौड़ी सड़क का किताब इमलीपारा रोड को मिला साथ ही इस क्षेत्र का विकास भी हुआ। इस सड़क में किसी समय लोगों को आने में डर लगता था लेकिन अब यह एक बिजनेस हब बन रहा है। एसेसरीज और अन्य क्षेत्र के दुकानों के खुलने से हजारों लोगों का पेट पल रहा है। इस सड़क के विकास को लेकर तैयब हुसैन ने जो कार्य किया वह अभूतपूर्व है।
कार्यकर्ताओं में उत्साह है
वार्ड नंबर 32 शहीद विनोद चौबे नगर के कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोइनुद्दीन ने बताया कि चुनाव की शुरुआत से ही कार्यकर्ताओं में तैयब हुसैन को चुनाव लड़ाने और उनके समर्थन में कार्य करने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। जहां कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, वही मतदाता भी तैयब हुसैन को पार्षद बनाने और वार्ड के विकास के लिए तैयब हुसैन को योग्य मान रही है। मतदाताओं ने बताया कि तैयब हुसैन के कार्यकाल के दौरान वार्ड में जितने कार्य हुए है उतने पहले कभी भी नहीं हुई थी।