बिलासपुर वार्ड नंबर 32 शहीद विनोद चौबे नगर में निर्दलीय उम्मीदवार तैयब हुसैन ने बुधवार को वार्ड के सरजू बगीचे इलाके में जनसंपर्क किया। उनके जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने उन्हें यहां की व्याप्त समस्याओं की जानकारी दी, साथ ही उन्हें एक परिवार के द्वारा चलाए जा रहे ट्रांसपोर्ट और सड़क पर किए कब्जा के विषय में जानकारी दी। एक परिवार के द्वारा कब्जे के विषय में बताते हुए कहा कि उस परिवार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की वजह से रोजाना ही वार्डवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। ट्रांसपोर्ट की वजह से छोटी बड़ी चार पहिया वाहनों के आने से उन्हें हमेशा दुर्घटना होने और जान माल का खतरा लगा रहता है, उसी परिवार के द्वारा सड़क पर कब्जा करने की वजह से यातायात व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है।
पार्षद बनते ही हटवाऊंगा सड़क का कब्जा
वार्ड के जनसंपर्क में निकले निर्दलीय उम्मीदवार तैयब हुसैन ने वार्ड वासियों से वादा किया है कि वह पार्षद पद में निर्वाचित होते ही सबसे पहले सरजू बगीचे में अवैध रूप से किए गए सड़क कब्जा को मुक्त करने और यहां चल रहे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को यहां से शिफ्ट करवाने का कार्य करेंगे। तैयब ने कहा कि सरजू बगीचे इलाके में कई समस्याएं हैं। भाजपा उम्मीदवार अमित तिवारी इसी इलाके में रहते हैं लेकिन उन्होंने न कभी यहां की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया बल्कि इलाके की सबसे बड़ी समस्या को खुद पैदा कर रहे हैं। पार्षद बनने के बाद तैयब हुसैन इस इलाके में वही विकास करना चाहते है जो उन्होंने अपने दो बार के कार्यकाल में किया है।

कांग्रेस के पार्षद ने कराया इस क्षेत्र का विकास
जनसंपर्क के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं निर्दलीय उम्मीदवार तैयब हुसैन ने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में बचे हुए कुछ कार्य थे जिनको यहां की कांग्रेस पार्षद थी उन्होंने सरजू बगीचे इलाके में विकास कार्य नहीं कराया है। तैयब ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में ऐसी कई समस्याएं हैं जो अब भी वैसी ही हैं जैसे 5 साल पहले थी लेकिन अब वह पार्षद बनने के बाद सरजू बगीचा इलाके का चहुमुखी विकास करवाएंगे।