Trending Now

बिलासपुर   वार्ड 32 शहीद विनोद चौबे नगर में निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन को सभी धर्मों के मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है। तैयब ने शुक्रवार को इमलीपारा, सरजू बगीचा सहित वार्ड के अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें सभी धर्मों के मतदाताओं ने अपना समर्थन देते हुए कहा है कि वह उनके दस साल के पार्षद कार्यकाल को देख चुके है और वार्ड में उनके कार्यकाल में जितना विकास हुआ है इतना विकास कभी भी नहीं हुआ था। मतदाताओं ने अपना बहुमूल्य वोट तैयब को देने की बात कही। वार्ड में जनसंपर्क के दौरान कई मतदाताओं ने उन्हें कहा कि तैयब ही एक ऐसे प्रत्याशी है जिन्होंने वोटर से धर्म के नाम पर वोट नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट मांगा है, और उनकी यही बात मतदाताओं को पसंद आ गई है, इस लिए वह तैयब को ही वो करेंगे।

शुक्रवार की शाम जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार तैयब हुसैन ने इमलीपारा में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और समस्याओं को जाना। महिलाओं ने बताया कि उनकी गली में पिछले 2 साल से बिजली पानी और नाली की समस्या बढ़ गई है, जिसे लेकर वार्डवासियों ने पूर्व पार्षद के पास कई बार आग्रह किया लेकिन उनकी समस्या अभी भी बनी हुई है। महिलाओं ने कहा कि यदि तैयब हुसैन उन्हें वादा करें कि वह पार्षद बनने के बाद उनको समस्या से निजात दिलाएंगे, तो उनका वोट तैयब को मिलेगा। इस दौरान तैयब ने महिलाओं से वादा किया है कि वह चुनाव जीतने के बाद एक महीने के अंदर सड़क, पानी, नाली और बिजली की समस्या को दूर तो करवा ही देंगे साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ जिन मतदाताओं को नहीं मिल रहा है उन्हें वो योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। निराश्रित पेंशन, मोर जमीन मोर आवास, अटल आवास, राशन कार्ड जैसी कई शासकीय योजना का लाभ उन्हें दिलाएंगे। इस दौरान वार्ड की महिलाओं ने उन्हें पार्षद बनाने अपना वोट देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!