Trending Now

बिलासपुर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. आलोक कुमार सिंह कुशवाहा को अचला एजुकेशन फाउंडेशन ट्रस्ट, अहमदाबाद गुजरात द्वारा शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सारस्वत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार प्राप्ति के उपरांत प्रो. आलोक कुमार सिंह कुशवाहा ने विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल से भेंट की। प्रो. कुशवाहा ने कहा कि कुलपति महोदय के सक्षम नेतृत्व क्षमता तथा कुशल मार्गदर्शन के साथ ही शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है कि शिक्षकों के शैक्षणिक योगदान को राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो रहा है।

कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने प्रो. कुशवाहा को पुरस्कार प्राप्ति पर बधाई देते हुए कहा कि आपने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अचला फाउंडेशन द्वारा प्रदान यह पुरस्कार आपके द्वारा शैक्षिक एवं उद्यमिता के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सर्वमान्यता है। उन्होंने कहा कि शोध, अनुसंधान तथा नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर विश्वविद्यालय के नाम को रौशन करें।

माननीय कुलपति महोदय के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रो. आलोक कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अनुभवजन्य शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय में 30 से ज्यादा स्टार्ट अप कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से डीएसटी टेक और डीएसटी निधि आई-टीबीआई जैसे उद्यमिता केंद्रों की स्थापना की सराहना की, जो विश्वविद्यालय में नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

पुरस्कार प्रदान करने की प्रक्रिया

यह सम्मान राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 में प्रदान किया गया। उनका चयन अचला एजुकेशन फाउंडेशन ट्रस्ट, अहमदाबाद द्वारा गठित राष्ट्रीय कोर सर्च कमेटी द्वारा किया गया, जिसमें देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और वरिष्ठ शिक्षाविद शामिल थे। इस समिति ने शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना।

मंचस्थ अतिथियों में शामिल

प्रो. कुशवाहा को यह सम्मान दिनांक 30 मार्च, 2025 को अहमदाबाद के गुजरात विद्यापीठ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों में डॉ. कुबेरभाई डिंडोर, प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा मंत्री, गुजरात सरकार, डॉ. सुभाष ब्रह्मभट्ट, कुलपति केएन विश्वविद्यालय, पद्मश्री डॉ. देवेन्द्रभाई पटेल, वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. मफतभाई पटेल मुख्य ट्रस्टी अचला एजुकेशन फाउंडेशन ट्रस्ट एवं डॉ. श्वेतांक पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!