बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व कद्दावर मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल को छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्पीकर का पोस्ट मिल सकता है। चर्चा यह भी है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया जा रहा है। इन्हीं चर्चाओं के बीच पूरा दिन राजनीतिक गलियारों में राजनीति से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं में चर्चा आम रहा। माना जा रहा है कि प्रदेश में तीन नए मंत्री बनाए गए हैं, इसके अलावा प्रदेश में और भी बदलाव होने की बात कहीं जा रही है। इन सभी चर्चाओं के बीच राजनीतिक गलियारों में बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा सबसे तेज रही है।
कुछ दिन पहले अमर अग्रवाल ने राज्यपाल से की थी मुलाकात
राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा चल रही है कि कुछ दिन पहले बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से मुलाकात की थी, हालांकि इस मुलाकात की किसी भी प्रकार की जानकारी मीडिया में नहीं आई, लेकिन अब माना जा रहा है कि विधायक अमर अग्रवाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की वजह से यह मुलाकात हुई है। यही कारण है कि वह राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे। अमर अग्रवाल ने राजभवन में महामहीम रमेन डेका से मुलाकात की, हालांकि यह मुलाकात किस विषय में थी और चर्चा क्या हुई इसकी जानकारी तो बाहर नहीं आ पाई, लेकिन अब उस मुलाकात को चल रहे चर्चा से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
नए मंत्रियों में पुराने चेहरों को शामिल नहीं करने पर बिलासपुर की जनता में निराशा रही
बुधवार को 3 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। तीनों नए मंत्री बिलासपुर जिले से बाहर के हैं, यही वजह है कि जिले के एक भी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने की चर्चा भी आम रही। भाजपा की रमन सरकार द्वारा बिलासपुर को काफी महत्व मिला था। बिलासपुर से ही विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष के अलावा संसदीय सचिव मिले थे, लेकिन विष्णु देव साय सरकार में बिलासपुर जिले से किसी भी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया, जिससे बिलासपुर की जनता निराश हो गई।