बिलासपुर     बिलासपुर की जनता पिछले 20 सालों से मच्छरों के प्रकोप से त्रस्त हो चुकी है। जनता की मच्छरों से निजात पाने की सारी कोशिश नाकाम साबित हो रही है। नगर निगम चुनाव के दौरान आम जनता को नाली पानी बिजली की समस्या से निजात दिलाने का वादा करने वाली निगम की सरकार ना तो इस ठोस पहल करती है और न ध्यान देती है। जनता को मच्छरों से मुक्ति दिलाने फागिंग मशीन चलाकर कर्तव्यों की खानापूर्ति करती है। मच्छरों से बचने जनता तरह-तरह की कोशिश से करती है। मॉस्किटो क्वाइल के साथ ही आसपास की नालियों को ढकने के साथ ही घरों में जाली लगाकर स्वयं को बचाने की नाकाम कोशिश करती है। ये मच्छर जनता को लगातार डंक मार रही है और निगम की सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि भी इससे परेशान है, बावजूद इसके इस और किसी भी तरह की पहल करने में निगम सरकार फेल साबित हो रही है।

मच्छरों से निजात दिलाने का किया गया था वादा, सीवरेज परियोजना बना सफेद हाथी

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे और वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर वासियों को मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने का वादा किया था। उन्होंने निगम सीमा क्षेत्र में अंडर ग्राउंड सीवरेज परियोजना शुरू किया था। इस परियोजना के शुरू होने से पहले सपना दिखाया गया था कि नालियों में न मच्छर पनप सकेगा और न लोगो को मच्छरों का डंक लगेगा। सीवरेज परियोजना वर्तमान में फेल साबित हो रहा है।

डेंगू मलेरिया जैसे कई गंभीर बीमारी की बनी रहती है आशंका

बिलासपुर वासियों में हमेशा मच्छरों के द्वारा काटे जाने से डेंगू और मलेरिया सहित अन्य बीमारियों का खतरा मंडराते रहता है। मौसमी बीमारियों के प्रकोप में हमेशा ही चिकित्सक डेंगू और मलेरिया की जांच की सलाह देते है। कही न कही मच्छरों के कटे जाने की वजह से मरीजों में मलेरिया जैसी बीमारी से जूझने की शिकायतें मिलती रहती है।

निगम नहीं करता लार्वा कंट्रोल लिक्विड का छिड़काव

नगर निगम की सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों के 20 सालों में कई चेहरे बदल गए लेकिन जनता को मच्छरों से निजात नहीं मिलता। फागिंग मशीन चलाकर मच्छरों को नालियों से निकालकर घरों में पहुंचाने का काम निगम कर रही है। हर बजट में निगम की सरकार मच्छरों से निपटने भारीभरकम बजट तैयार करती है लेकिन बजट का पैसा कहा जाता है इसकी जानकारी न तो जनता को होती है और नहीं जनप्रतिनिधियों को। निगम में बैठे अधिकारी कर्मचारी सारा मावा खाकर डकार लेते रहते है और जनता मच्छरों से बचने हजारों रुपए बर्बाद करती रहती है।

राजा खान
जनता की आवाज, कंटेंट एडिटर 7000342857

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!