बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए 14 सितंबर को 165 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था जिसमें 75 खिलाड़ियों का कैंप और सिलेक्शन मैच कराया गया। सिलेक्ट के रूप में सुशांत शुक्ला, अतुल शर्मा, आयुष दीक्षित और मोईन मिर्जा ने फिजिकल फिटनेस बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण सभी चीजों को देखते हुए क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 14 एलीट ग्रुप की टीम तैयार किया गया है जो इस प्रकार है, प्रिंस पटेल (कप्तान), अभिनव यादव, देवांश यादव, विहान सिंह, शास्वत नायर ,अंगद सिंह बाली, आर्यन शर्मा, स्वर्णिम साईनाथ केसरी, हर्षित देवांगन, शिवांश यादव, सैयद जयेश सलीम, अक्षज बाजपेई, शिवम सिंह सिंगरौल ,युवराज सजवानी ,शौर्य केवट, अभिमन्यु सिंह, वैभव मोटवानी, हार्दिक गुप्ता अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में अभिनव अवस्थी, तृष्णु तरुण, सैयद मौज अली रेहान खान है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट 16 नवंबर 2025 से छत्तीसगढ़ के अलग अलग मैदान में खेला जाएगा। जो कि लीग मैच खेला जाएगा और दो दिन के रूप में खेला जाएगा और जिसमें 2 ग्रुप बनाया गया है बिलासपुर की टीम ग्रुप ए में है और इसके अलावा रायपुर, भिलाई और रायगढ़ टीम ग्रुप में सम्मिलित है।
बिलासपुर अपना सभी मैच राजनांदगांव के साइंस कॉलेज में खेलेंगे और अपना पहला मैच 16 और 17 नवंबर को रायगढ के मध्य , दूसरा मैच भिलाई के मध्य 19, 20 नवंबर को और तीसरा मैच रायपुर के मध्य 22, 23 नवंबर को खेलेगी। बिलासपुर की टीम 15 नवंबर को राजनांदगांव के लिए निकलेगी। जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा दिया गया है।

