थीम : डायबिटीज एंड वेलबीइंग (मधुमेह एवं जनकल्याण) लगभग 1100 लोगों ने निभाई सक्रीय सहभागिता
बिलासपुर : विश्व मधुमेह दिवस पर अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा #WALKATHONE 3.0 चलो चले मधुमेह से लड़ें का आयोजन किया गया, बिलासपुर की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य रैली का आयोजन विश्व मधुमेह दिवस 2025 के अवसर पर किया गया। शहर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा झण्डी दिखाकर स्वास्थ्य रैली को रवाना किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना तथा प्रारंभिक पहचान एवं रोकथाम के महत्व को जोर देना था।
स्वास्थ्य रैली की शुरुवात सुबह 7:30 बजे अपोलो सिटी सेंटर से हुई। जिसमे चिकित्सकों, मरीजों के परिजन, शहर के विभिन्न समाजों के अध्यक्ष, विभिन्न व्यवसायी संगठन, अपोलो नर्सिंग कॉलेज एवं ब्रह्मकुमारिस फाउंडेशन का संयुक्त तत्वाधान रहा। अपोलो अस्पताल प्रशासन का मुख्य उद्देश्य मधुमेह से बचाव एवं उसका नियंत्रण रहा। कार्यक्रम के दौरान अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना दास ने बताया की हमें तीन सफ़ेद वस्तुओं को नजरअंदाज करना चाहिए जो की शुगर, नमक एवं मैदा प्रमुख है। इस अवसर पर अपोलो के सी.ओ.ओ. श्री अभय कुमार गुप्ता ने नियमित स्वास्थ्य परिक्षण कराने पर जोर दिया एवं मधुमेह को एक लाइफ स्टाइल बीमारी बताया।
शहर के विधायक अग्रवाल ने अपोलो द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य रैली को सराहनीय बताया। कार्यक्रम के दौरान अपोलो अस्पताल के वरिष्ट चिकित्सकों ने बताया की मधुमेह आज देश में सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है। नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, समय पर स्क्रीनिंग और तनाव नियंत्रण से मधुमेह के जोखिमो को काफी हद तक कम किया जा सकता है। वाकथान के पश्चात् सभी प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छग. महिला आयोग की अध्यक्ष एवं रायपुर की भूतपूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक भी उपस्थित रही एवं उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य रैली को एतिहासिक बताया एवं नियमित स्वास्थ्य परिक्षण की सलाह दी। अपोलो के सी.ओ.ओ. अभय गुप्ता ने रैली में सभी समाजों, सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों की सक्रीय सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

