बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश मनिहार समाज के नागरिकों ने बिलासपुर में एक मीटिंग आयोजित की। मीटिंग में सर्वसम्मति से बिलासपुर मनिहार समाज के अध्यक्ष वसीम चौधरी को प्रदेश मनिहार समाज के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दी, और वह प्रदेश मनिहार समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए।
बिलासपुर मुस्लिम मनिहार जमात छत्तीसगढ़ की एक अहम बैठक नारायण प्लाजा लिंक रोड बिलासपुर में आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी शहरों के मनिहार समाज के जिम्मेदार उपस्थित हुए। सभी ने एक स्वर में पूरी छत्तीसगढ़ बिरादरी को एक साथ एक मंच पर लाकर कार्य करने पर सहमति बनाई, जिसके लिए छत्तीसगढ़ बिरादरी में आम सहमति से बिलासपुर के वसीम चौधरी साहब को अध्यक्ष और जनाब मोहम्मद शफी साहब राजिम को सचिव चुन लिया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जनाब वसीम चौधरी ने सभी प्रमुख शहरों से आए बिरादरी के जिम्मेदार लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, जिसमें मुख्य रूप से रायपुर से जनाब हाजी गफ्फार बाबा भाई, मोहम्मद वहीद अली बक़्स, मोहम्मद नईम, मोहम्मद मंसूर और राजिम से जनाब नवाब वारसी साहब, मोहम्मद शब्बीर, हाजी मोहम्मद हनीफ मोहम्मद, इकबाल शकील वारसी, मोहम्मद शफी, महासमुंद से मोहम्मद मकसूद साहब, मुंगेली से हाजी मजीद जांजगीर, मोहम्मद खलील गौरेला, मोहम्मद सगीर भाई भाटापारा, हाजी इकबाल साहब कवर्धा, मोहम्मद हजरत बाबू भाई, नूर मोहम्मद साहब, इसके अलावा सभी शहरों के प्रमुख और पूरे बिलासपुर बिरादरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

